
रायपुर। रेकी डिवाइन हीलिंग फॉउंडेशन द्वारा सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम के तहत रविवार शाम 5 बजे अश्विनी नगर स्थित घरौंदा (मानसिक रुगण लोगों का आश्रयगृह) में अध्यक्ष अतनु लाहिरी की अध्यक्षता में 18 से 40 वर्ष तक के महिला और पुरुष दोनों के लिए ,दैनिक उपयोग की सामग्री, (कपड़े धोने के साबुन, सर्फ, नहाने का साबुन, पेस्ट, ब्रश, हेयर आयल,), वस्त्र डाइपर, मोजे टीशर्ट्स, चादर, कंबल) खाद्य सामग्री (बिस्किट ,केला समोसा, ढोकला, अनाज,सब्जी, केक, टॉफी ग्लूकोज दलिया आदि का वितरण किया गया। मोनिका सिकदार, राकेश अग्रवाल शिउली मां, रश्मि मां, सरोजिनी मां, निकिता, रैना, स्वीटी, खुशबू, यामिनी, काजोल, निहारिका, अचला मां आदि साधकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।