Home » श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा द्वारा स्वाच्छांजली
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा द्वारा स्वाच्छांजली

रायपुर। 1 अक्टूबर 1 घंटा और एकजुटता के साथ सुबह 10.00 बजे से समिति के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्यों और आम सदस्यों द्वारा भारत देश के प्रधानमंत्री, भारत सरकार की विशेष अपील का पालन करते हुए समिति भवन और संपूर्ण मंदिर परिसर के कोनों-कोनों की अच्छी खासी साफ सफाई की गई। डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी अध्यक्ष, संतोष शर्मा सचिव, सुरेश सोनी कोषाध्यक्ष, नायर साहब, छोटेलाल ठाकुर, द्रौपदी सूर्यवंशी, देवनारायण चंद्राकर और डी सुरेश राव प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान में अंत तक उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान के दौरान समिति भवन के फर्श से लेकर छत तक तथा मंदिर परिसर के साथ-साथ सामने नालियों की सफाई और सड़कों की सफाई तक बहुत ही अच्छे ढंग से पूरी की गई। सभी के द्वारा यह शुभ संकल्प भी लिया गया कि स्वच्छता की यह शानदार परंपरा आगामी भविष्य में भी सिर्फ और सिर्फ सांकेतिक ही न होकर समय-समय पर साल भर अच्छे ढंग से जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement