Home » शादी की पार्टी में तीन घंटे तक चला ‘प्यार-मोहब्बत’ का ये तमाशा… नाराज दूल्हे ने उठाया ये कदम…दुल्हन को लेकर निकल गया बाहर और…
विदेश

शादी की पार्टी में तीन घंटे तक चला ‘प्यार-मोहब्बत’ का ये तमाशा… नाराज दूल्हे ने उठाया ये कदम…दुल्हन को लेकर निकल गया बाहर और…

शादी में सभी रिश्तेदारों और दोस्तों की नजरें दूल्हा और दुल्हन पर रहती हैं. उनके आउटफिट से लेकर, उनकी फोटोग्राफी और डांस परफॉर्मेंस को भी लोग ध्यान से देखते हैं. वहीं पश्चिमी कल्चर में दूल्हा दुल्हन और उनके रिश्तेदार एक दूसरे के लिए खास स्पीच भी देते हैं लेकिन एक शख्स के लिए उसकी शादी का कार्यक्रम तब पूरी तरह चौपट हो गया जब उसके एक दोस्त में स्पीच देनी शुरू की.
दरअसल, इस स्पीच में उसने दूल्हा दुल्हन के बारे में बोलने की जगह शादी में ही मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. उसकी गर्लफ्रेंड ने जैसे ही हां कहा, लोग उन दोनों के लिए तालियां बजाने लगे. इस सब के चलते मेहमानों का पूरा ध्यान दूल्हा दुल्हन की जगह नए कपल पर चला गया और लोगों ने दूल्हा दुल्हन को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.
आजतक.इन की खबर के अनुसार, दूल्हे ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया. उसने बताया कि शख्स की प्रोपोजल स्पीच की बाद बाकी लोगों की स्पीच को छोटा कर दिया गया और नया कपल अपनी पसंद के गाने डीजे पर बजवाकर डांस करने लगा. दूल्हे ने बताया कि जब तक डांस करने की हमारी बारी आई तब तक लोग थक कर खाना खाने के लिए जा चुके थे. तीन घंटों तक नए कपल का प्यार मोहब्बत का तमाशा चला और हम खड़े देखते रहे. दूल्हे ने बताया कि इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और मैं दुल्हन को लेकर वहां से सिर्फ अपने परिवार को बताकर चला गया.
उसने आगे बताया कि अजीब है कि अपनी ही शादी से दूल्हा दुल्हन चले गए थे और किसी ने ध्यान तक नहीं दिया. दूल्हे ने बताया कि अब हमने तय किया कि हम एक बार फिर सिर्फ परिवार के बीच शादी का आयोजन करेंगे और इस तरह के लोगों को न्योता देने से बचेंगे. दूल्हे के पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट आए.
ऐसे दोस्तों से तो दुश्मन अच्छे
यहां एक ने कहा- उस कपल को अपनी शादी के खर्च का आधा बिल चुकाने के लिए भेजो, ये जरूरी है. वहीं एक अन्य ने कहा- कोई कितना घटिया हो सकता है, अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करने के लिए उसने आपकी शादी खराब कर दी. एक यूजर ने लिखा- ऐसे दोस्तों से तो दुश्मन अच्छे हैं.

Advertisement

Advertisement