बिलासपुर जिले में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने आरआई के बेटे पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है. पीडि़ता ने वीडियो बना कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 5 साल पहले आरोपी आदर्श सिंह से पीडि़ता की दोस्ती हुई थी. इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा और पीडि़ता का गर्भपात भी कराया. मामले की शिकायत मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। मामले में सिविल लाइन थाना टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है. प्रार्थिया के अनुसार आरोपी पिछले 5 सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. जिसपर पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है. वहीं आरोपी की तलाश जारी है।