हादसे कहीं भी और कभी-भी किसी के भी साथ हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस बात को सही साबित करने के लिए कई वीडियो मौजूद हैं. लेकिन हम आमतौर पर इन हादसों के लिए तैयार नहीं रहते, क्योंकि हमें यह मालूम ही नहीं होता कि हादसा कब और कैसे पेश आएगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें बड़ा ही अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला है.
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से बीच पर आराम कर रहा है. उसने सोचा कि उसे यहां कोई भी परेशान नहीं करेगा. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक भारी-भरकम मुसीबत उसका इंतजार कर रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पतला-दुबला सा शख्स बिना किसी चिंता के बीच पर आराम फरमा रहा होता है. तभी उसके बगल में खड़े दो लोगों में किसी बात को लेकर जुबानी बहस छिड़ हो जाती है. जिन दो लोगों की बहस चल रही होती है, वे दोनों ही भारी-भरकम शरीर वाले होते हैं.
दर्द से छटपटाया शख्स
दोनों के बीच कहासुनी इतनी आगे बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे पर चीखने-चिल्लाने लग जाते हैं. हालांकि तभी दोनों में से एक भारी-भरकम व्यक्ति का पैर लड़खड़ा जाता है और वो एकाएक बीच पर लेटे शख्स पर गिर पड़ता है. वह सीधे कमर के बल शख्स के सीने पर गिरता है और लुढ़कते हुए उल्टा हो जाता है. वजनी व्यक्ति के गिरने की वजह से शख्स छटपटा जाता है और तुरंत दर्द के कारण उठने की कोशिश करने लगता है. अब यह तो नहीं मालूम कि पतले-दुबले शख्स का क्या हाल हुआ, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि वह जरूर इस हादसे से काफी डर गया होगा.
यूजर्स भी रह गए हैरान
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये शख्स ठीक हो. मैं उसका दर्द महसूस कर सकता हूं.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘पसलियां टूट गई होंगी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे इस शख्स के लिए बहुत बुरा लग रहा है.'(abplive.com)