Home » अब विधानसभा चुनाव और वर्ल्ड कप क्रिकेट का चढ़ेगा खुमार
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अब विधानसभा चुनाव और वर्ल्ड कप क्रिकेट का चढ़ेगा खुमार

चन्द्रभूषण वर्मा


जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में इन दिनों विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ सहित इस वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलगांना और मिजोरम में चुनाव होना है। वहीं छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कुछ सीटों पर नाम घोषित कर बीजेपी सबसे आगे चल रही है, तो कांग्रेस ने दावेदारों को लेकर कई बैठक कर ली हैं। शीघ्र ही इनके भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। बात करें बीजेपी की तो बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अगस्त महीने में ही 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। प्रत्याशी चयन के मामले में कांग्रेस अभी पीछे ही चल रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के 50 से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची भी लगभग तैयार है, जिसे जल्द ही घोषित किया जाएगा।
वैसे देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में चुनावों की सरगर्मियां 2023 के शुरूआत से ही शुरू हो गई थी। एक तरफ कांग्रेस सरकार ने अपने चार साल की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने का भरपूर प्रयास किया तो वहीं भाजपा ने भी पिछले तीन महीनों के दौरान परिर्वतन यात्रा निकालकर एक तरह से जनता का ध्यान खींचा है। कुल मिलाकर आने वाला दो महीने चुनावी चर्चाओं और सुर्खियों से भरा रहने वाला है। अभी ज्यादातर चर्चाएं किसे टिकट मिलेगा? प्रत्याशी कैसा होगा? इन सब बातों को लेकर हो रही है, वहीं टिकट वितरण के साथ ही मान-मनौव्वल का दौर भी शुरू हो जाएगा। दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी को पुख्ता करने जुट जाएंगे।
आने वाले दो महीने में जहां विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ीं टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी 2023 बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि आज से दो दिन बाद ही वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार चढऩे वाला है, जो पूरे 46 दिन तक रहेगा। इसलिए ये दो महीने त्यौहारों के तो रहेंगे ही साथ ही राजनीतिक और खेल प्रेमियों के लिए भी बहुत खास रहेंगे।
वैसे वर्ल्ड कप की बात करें तो 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप कई मायनों में काफी अहम है। वर्ष 1975 में शुरू हुए विश्व कप के दौरान यह पहला मौका है जब सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। इससे पहले साल 1987, 1996 और 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में हुए विश्व कप में भारत के साथ श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश सह-मेजबान थे। यानी कुछ मैच इन देशों में खेले गए थे। इस बार भारत के ही 10 शहरों में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भारत सहित 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मैच के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं और अभ्यास मैच से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।
प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन में 9 टीमों से खेलेगी। राउंड रॉबिन में जीती शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा। लीग चरण में 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद दो सेमीफाइल और एक फाइनल मुकाबला होगा। भारत, इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप का दावेदार माना जा रहा है। वैसे भी भारतीय टीम इस समय गजब की फार्म में है।
बहरहाल, जहां तक चुनाव की बात है तो चुनावों के लिए भी अक्टूबर-नवंबर महीना बहुत ही खास रहने वाला है। क्रिकेट का खुमार उतरते ही फिर चुनावों का खुमार जनता में चढऩे लगेगा। अभी सबसे बड़ा सवाल टिकट वितरण को लेकर हो रहा है। छत्तीसगढ़ में हर तरफ यही चर्चा हो रही है कि किसको टिकट मिलेगा और किसका टिकट कटेगा। ये उसी तरह की चर्चा है, जिस तरह खेलप्रेमी वर्ल्ड कप का चैंपियन कौन होगा, इसे लेकर अभी से अटकलें लगा रहे हैं। फिलहाल, किसे टिकट मिलती है और किसके हाथों में छत्तीसगढ़ की कमान होगी, यह आने वाले कुछ महीनों में साफ हो ही जाएगा। बीजेपी भी अपने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में कर सकती है। कांग्रेस की ओर से भी जल्द ही प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। कुल मिलाकर अब विधानसभा चुनाव और वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार दिखने वाला है।

Advertisement

Advertisement