आजकल लोगों के लिए मोबाइल बहुत ही जरूरी चीज हो गई है. वे जहां भी जाते हैं, कुछ लेकर जाएं न जाएं लेकिन मोबाइल जरूर लेकर जाते हैं. एक बार को इंसान अपना पर्स लेना भूल जाता है, लेकिन मोबाइल लेना कभी नहीं भूलता. यही वजह है कि ज्यादातर लोग छोटा-मोटा कैश अपने मोबाइल के कवर में ही रखकर चलते हैं, ताकि कभी अगर वह अपना पर्स भूल जाएं तो जरूरत पड़ने पर इन पैसों को तुरंत निकाल कर इस्तेमाल कर सकें. हालांकि क्या आप जानते हैं कि मोबाइल के कवर में नोट रखना कितना खतरनाक साबित हो सकता है? अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो अब वक्त आ गया है कि जान लें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोबाइल के कवर में नोट रखने के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस वीडियो को देखकर शायद आप अब से कभी-भी मोबाइल के कवर में करारे नोट रखने की गलती न करेंगे. दरअसल वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया गया है कि कवर में पैसे रखने से आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक नोट रखने से ब्लास्ट कैसे हो सकता है. नोट में तो इलेक्ट्रिक करंट जैसा कुछ होता ही नहीं है.
नोट से कैसे लग सकती है आग?
वीडियो में बताया गया है कि जब मोबाइल फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड से अपना काम करता है तो फोन गर्म हो जाता है और हीट पैदा करता है. इसी हीट की वजह से मोबाइल के कवर में रखे कागज के बने नोट में आग लग सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि नोट को बनाने के लिए कागज के साथ-साथ कई केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं केमिकल्स की वजह से आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है. अगर आप भी फोन के कवर में नोट रखते हैं तो अब सावधान हो जाइए और ऐसी गलती करने से बचिए.