Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : स्कूल शिक्षा विभाग में 17 अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : स्कूल शिक्षा विभाग में 17 अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं

11 जिलों में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त
राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों को प्रशासनीक आधार पर स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना की है। प्रदेश के 11 जिलों में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेशानुसार प्राचार्य श्रीमती डेजी रानी जांगड़े प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा जिला रायपुर, प्राचार्य श्री फत्तेराम कोसरिया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, प्राचार्य श्री के.व्ही राव प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहापुर विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग, प्राचार्य श्री जुल्फीकार उल्लाह सिद्दीकी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जशपुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदस्थ किया गया है।
प्राचार्य श्री बी.एल. देवांगन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा जिला रायपुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा, सहायक संचालक श्री विनोद कुमार राय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज, प्राचार्य श्री गेंदलाल चतुर्वेदी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाल विकासखण्ड नवागढ़ जिला बेमेतरा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, प्राचार्य श्री रमेश कुमार निषाद सक्ती से स्थानांतरित किंतु न्यायालय के स्थगन पर कार्यरत है, को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खडगंवा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया, प्राचार्य श्री एस. एन. भगत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया(बरमकेला) जिला रायगढ़ को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़, प्राचार्य श्री टीकाराम साहू जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कबीरधाम की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर पदस्थ किया गया है और प्राचार्य श्री बी.एल खरे स्थानांतरित किंतु न्यायालय से स्थगन प्राप्त को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती में यथावत रखा गया है।
इसी प्रकार सहायक संचालक श्री राजकुमार कठौते कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा, प्राचार्य श्री जगदीश कुमार शास्त्री विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, उप संचालक श्री डी.के. कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को प्रतिनियुक्ति पर उप संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर , प्राचार्य श्री प्रमोद ठाकुर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुधापाल विकासखण्ड व जिला बस्तर और प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार चन्द्रा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा पदस्थ किया गया है।

Advertisement

Advertisement