Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : फ्रेशर पार्टी को लेकर छात्र की पिटाई… पहले वॉट्सऐप ग्रुप में हुआ विवाद…फिर लड़कों ने मिलकर पीटा…
Breaking एक्सक्लूसीव क्रांइम छत्तीसगढ़ देश

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : फ्रेशर पार्टी को लेकर छात्र की पिटाई… पहले वॉट्सऐप ग्रुप में हुआ विवाद…फिर लड़कों ने मिलकर पीटा…

रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी को लेकर स्टूडेंट्स ने एक छात्र की पिटाई कर दी। पहले वॉट्सऐप ग्रुप में विवाद हुआ, फिर लड़कों ने मिलकर मारपीट कर दी। अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
पीडि़त छात्र ने पुलिस को बताया कि वह बीबीए फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट है। यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन होना है। पार्टी को लेकर चर्चा करने के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया। कुछ दिन पहले ग्रुप में कुछ लड़कों के साथ उसकी बहस हो गई। बहस इस बात को लेकर हुई कि फ्रेशर पार्टी में किसे बुलाया जाए और किसे नहीं। 29 सितंबर को पीडि़त यूनिवर्सिटी पहुंचा और दोपहर करीब 3 बजे अपने दोस्तों के साथ कैंपस के बाहर बैठकर नाश्ता कर रहा था। इसी बीच जिन 6-7 लड़कों से वॉट्सऐप ग्रुप पर बहस हुई थी, वो पहुंच गए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
पीडि़त ने विरोध किया तो उसे घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढऩे पर आरोपी सचिन सिंह, आदित्य गुप्ता, आशीष सिग राजपूत और मानस रागरा समेत सातों छात्रों ने लात-घूंसे से पीटा। फिर उसे उठाकर पटक दिया। मारपीट करने के बाद कार में बैठकर सभी लोग भाग गए।

Advertisement

Advertisement