कॉस्मेटिक वर्ल्ड में, कुछ चीजें ऐसी हैं जो आपका ट्रांसफॉर्मेशन करने की पावर रखती हैं. यानी इन्हें इस्तेमाल करने से आपकी शक्ल बिल्कुल ही अलग दिखने लगती है, लेकिन जरूरी है कि आप इनका इस्तेमाल सही तरीके से करें. लिपस्टिक उन्हीं कुछ चीजों में से एक है, जिसे अगर आप सही तरीके से इस्तेमाल करें तो आपका पूरा लुक ही बदल सकता है. लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपको सामान्य से स्पेशल बना सकती है. एक छोटी सी लिपस्टिक आपके चेहरे को बदल सकती है और कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर सकती है. लिपस्टिक एक केंद्र बिंदु की तरह काम करती है जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. होंठ हमारे चेहरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जिनपर अगर आप अच्छी तरह से चुनी हुई लिपस्टिक लगाएं तो इनकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. फिर चाहे वह बोल्ड रेड कलर हो या सॉफ्ट पिंक, हर रंग की अपनी खासियत होती है जिसे लगाने से आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल दोनों ही बदल जाते हैं. होंठों पर वाइब्रेंट लाल कलर की लिपस्टिक लगाने से आपके अंदर आत्मविश्वास आता है, वहीं, हल्के और न्यूड शेड्स लगाने पर आपकी सादगी नजर आती है.
लिपस्टिक लगाने का सही तरीका-
होंठों पर अच्छी तरह से लिपस्टिक लगी होने से आप एट्रैक्टिव नजर आती हैं. जिन महिलाओं के होंठ काफी पतले हैं, वह अगर लिपस्टिक लगाती हैं तो उनके होंठ थोड़े मोटे लगने लगते हैं, जिससे आपका चेहरा पहले के मुकाबले और भी ज्यादा अच्छा नजर आ सकता है.
होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. लिपस्टिक लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपने होंठों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें, ताकि आसानी से लिपस्टिक लग सके. इसके बाद अपनी लिपस्टिक से मैच करता हुआ लिप लाइनर इस्तेमाल करें, ताकि आप होंठों के किनारों को अपने से डिफाइन कर सकें. लिपस्टिक लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि इसे होंठों के बीच से लगाना शुरू करें और बाहर की तरफ को लगाएं, और अपने नेचुरल लिप के शेप को फॉलो करें. अब टिशू की सहायता से एक्स्ट्रा लिपस्टिक को हटा लें. होंठों को ग्लॉसी दिखाने के लिए अंत में लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें.
स्किन कलर के हिसाब से चुनें सही लिपस्टिक
गोरा रंग- अगर आपकी स्किन का कलर गोरा है तो आप पीच, न्यूड पिंक, लाइट बैंगनी कलर या मैट लिपस्टिक लगा सकती हैं.
गेंहुआ रंग- अगर आपकी स्किन का कलर गेंहुआ है तो आप हल्के से लेग गहरे रंग के शेड्स लगा सकती हैं.
सांवला रंग- अगर आपकी स्किन का कलर सांवला है तो मरून या भूरे रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. यह आपके ऊपर काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.
लाल रंग की लिपस्टिक हमेशा चलन में रहती है. इस रंग की लिपस्टिक हर रंगत की महिला के ऊपर अच्छी लगती है.