जशपुरनगर. जिले में आयुष विभाग के अंतर्गत आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुषविग, स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर, सीएचसी,पीएचसी में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी संस्था संचालित है। जहां विभिन्न रोगों एव बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेद दवाइयों से लोगों को गंभीर बीमारी से निजात मिल रहा है और लोग आयुर्वेद दवाइयों का उपयोग कर स्वस्थ हो रहें है और काफी खुश है। जिला आयुर्वेद कार्यालय जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह तक कुल 3072 रोगियों को औषधि वितरण कर निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही पंचकर्म क्रिया नाड़ी स्वेद, सर्वांद स्वेद, नस्य एवं शिरो धारा के द्वारा कुल 77 रोगियों की जांच कर ईलाज किया गया। विभाग द्वारा मुख्य रूप से जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार, पाददाह, गृध्रसी, जीर्ण श्वास रोग, दौर्बल्यता, जीर्ण काश रोग एवं उदर रोग की सफलता पूर्वक ईलाज किया गया। हाट-बाजार एवं सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से कुल 332 रोगियों को लाभान्वित किया गया है। जिले में कुल 03 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित है। जहां संस्थाओ द्वारा कुल 137 हितग्राहियों को योगाभ्यास और 130 हितग्राहियों को काढ़ा वितरण किया गया है। इसके साथ ही सूचना, शिक्षा एवं संचार के माध्यम से पाम्पलेट द्वारा भी लोगो को अधिक संख्या में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु सफलता पूर्वक जागरूक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आयुष विभाग के संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में साप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित कर आयुष्मान भवः अभियान के तारतम्य में 02 अक्टूबर 2023 को आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेद औषधालय रौनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नलिनी रंजन बेहरा के द्वारा जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार, पाददाह, गृध्रसी, जीर्ण श्वास रोग, दौर्बल्यता, जीर्ण काश रोग एवं उदर रोग से संबंधित रोगियों को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 97 मरीजों को औषधि वितरण किया गया। साथ ही आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर द्वारा साप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित कर जन सामान्य को आयुष पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार विगत माह सितम्बर 2023 में जिले के ग्राम पंचायतों के ग्राम सभा में आयुष विभाग द्वारा अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए विभाग की मूलभूत जानकारी एवं आयुष विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और दैनिक जीवन में योगाभ्यास के लिये भी प्रेरित किया गया। इसी प्रकार कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होम्योपैथी में पदस्थ होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेन्द्र रस्तोगी के द्वारा गर्दन और दोनो कन्धो में तीव्र दर्द से पीड़ित 48 वर्षीय महिला का ईलाज कर आयुर्वेद दवाइयॉ दी। महिला ने बताया कि वह गर्दन दर्द से काफी वर्षों से से परेशान थी। गर्दन झुकाने में काफी तकलीफ होती थी और कभी-कभी उल्टी भी हो जाया करता था। डॉ. विजेन्द्र रस्तोगी ने रोगी से चर्चा के पश्चात चिकित्सक द्वारा होम्योपैथी औषधि दी गई और 01 सप्ताह बाद आने को कहा गया। 01 सप्ताह के पश्चात रोगी का पुनः परीक्षण किया गया। जिसमें एक तरफ का कन्धा पुरी तरह से ठीक हो गया और दूसरी तरफ की भी ठीक हो रही है। मरीज होम्योपैथी चिकित्सा से प्रसन्न एवं संतुष्ट है। रोगी को 01 सप्ताह पश्चात पुनः परीक्षण के लिये बुलाया गया।