Home » महिला के दिमाग में 80 साल से पड़ी थी सुई, डॉक्टर भी रह गए हैरान
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

महिला के दिमाग में 80 साल से पड़ी थी सुई, डॉक्टर भी रह गए हैरान

रूस के सुदूर पूर्व में क्षेत्र सखालिन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दिमाग में लगभग एक इंच लंबी सुई का पता चला। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह का प्रयास अतीत में शिशु हत्या के लिए किया जाता था। रिपोर्ट्स की मानें तो महिला के माता-पिता उससे नफरत करते थे और उसे मारना चाहते थे लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा, अकाल के दिनों के दौरान ऐसे मामले असामान्य नहीं थे। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला के माता-पिता ने संभवतः द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने बच्चे को मौत की सजा देने का फैसला होगा। क्योंकि महिला के मस्तिष्क में 3 सेंटीमीटर की सुई 80 साल से मौजूद है।

बताया जा रहा है कि इस तरीके का इस्तेमाल अक्सर अपराध के सबूत छिपाने के लिए किया जाता था। युद्ध के दौरान पूरे सोवियत संघ में भोजन की कमी व्याप्त थी, और कई लोग अत्यधिक गरीबी में रहते थे। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा, सुई उसके बाएं फ्रंटल लोब में घुस गई, लेकिन इससे कोई असर नहीं हुआ जिससे वह बच गई। रिपोर्ट्स की मानें तो महिला ने कभी सिरदर्द की शिकायत नहीं की थी, जिससे वह सालों तक इस राज से अनजान रही।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement