मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल–हमास के जंग को कवर करने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक वीडियो पत्रकार की मिसाइल हमले में दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस अटैक में छह अन्य पत्रकारों के भी जख्मी हुए हैं। हमले में मरने वाले पत्रकार की पहचान इसाम अब्दुल्लाह के रूप में हुई है।
बता दें घटना वाले दिन यानी शुक्रवार को पत्रकार दक्षिण लेबनान स्थित इजरायल-लेबनान सीमा से लाइव वीडियो सिग्नल भेज रहे थे। तभी एक इजराइली मिसाइल उनके बीच आकर फटा, जिसमें उनकी जान चली गई। घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रसारकों के लाइव वीडियो सिग्नल प्रदान करते समय इसाम अब्दुल्लाह की मौत हो गई। कैमरा एक पहाड़ी की ओर था, तभी एक तेज विस्फोट से कैमरा हिल गया। हवा में धुंआ ही धुंआ हो गया और चीख पुकार मच गई। इस हमले में टीम के दो अन्य कर्मी ताहेर अल सुदानी और मेहर नाजेह सहित छह पत्रकार जख्मी हुए हैं।













