आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने व नामांकन में भाग के लिए अमित शाह जगदपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वो लाल बाग मैदान में वे आम सभा को संबोधित करेंगे। उनके इस कार्यक्रम में बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के करीब 30 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। बस्तर के अन्य विधानसभा सीटों में भी बीजेपी के स्टार प्रचारक नामांकन के दिन मौजूद रहेंगे, जिसमें नारायणपुर विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, कोंडागांव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, दंतेवाड़ा विधानसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और बीजापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू शामिल होंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच सकती है।
Related Posts
Add A Comment