Home » गरबा की धूम के बीच में थम रहीं हैं सांसें, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक से 10 की मौत
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश राज्यों से

गरबा की धूम के बीच में थम रहीं हैं सांसें, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक से 10 की मौत

नवरात्रि के पावन दिन हों और गुजरात में गरबा ना हो। ऐसा कैसे संभव है। गरबा करने के दौरान गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, इनमें एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र महज 13 वर्ष थी। उसकी भी मौत हो गई। सबसे छोटे बच्चा बड़ौदा के दाभोई का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अहमदाबाद का एक 24 वर्षीय युवक गरबा खेलते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसी तरह कपड़वंज के 17 वर्षीय लड़के की भी गरबा खेलते समय मौत हो गई। कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। 

शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे।

बीते दिन राज्य में ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, नवरात्रि के पहले छह दिनों में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए अतिरिक्त 609 कॉल प्राप्त हुईं। ये कॉल शाम 6 बजे से रात 2 बजे के बीच रिकॉर्ड की गईं, जब आमतौर पर गरबा उत्सव होता है।

इन घटनाओं ने सरकार और कार्यक्रम आयोजकों दोनों को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है। राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को अलर्ट जारी किया और उनसे हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया। गरबा आयोजकों को आपातकालीन स्थिति में कार्यक्रमों में तेजी से प्रवेश करने के लिए एम्बुलेंस के लिए गलियारे बनाने का भी निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा गरबा आयोजकों ने आयोजन स्थलों पर डॉक्टरों और एम्बुलेंस को तैनात करके प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्हें अपने कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करने और प्रतिभागियों के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है। इस साल नरवरात्रि उत्सव से पहले गुजरात में गरबा अभ्यास के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement