Home » जंग थामने के लिए जुटेंगे कई देशों के नेता, इजराइल-हमास को लेकर आज बड़ी बैठक
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

जंग थामने के लिए जुटेंगे कई देशों के नेता, इजराइल-हमास को लेकर आज बड़ी बैठक

हमास के साथ जंग के बीच इजराइल के करीबी मुल्कों में एक मिस्र ने शांति सम्मेलन बुलाया है. काहिरा में विदेशी नेताओं के लिए स्टेज तैयार है. काहिरा शांति शिखर सम्मेलन का मकसद गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच बढ़ते संकट पर चर्चा करना है. अमेरिका, इजराइल और कुछ अन्य देशों के प्रमुखों ने समिट में हिस्सा नहीं लिया. चीन, रूस और जापान उन गैर अरब मुल्कों में हैं, जिन्होंने अपने प्रतिनिधि शांति सम्मेलन में भेजे हैं.

फिलिस्तीन के भविष्य पर चर्चा करने के लिए कई अरब और यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के साथ-साथ कई देशों के विदेश मंत्रियों ने भी शिरकत की. इस समिट का मुख्य उद्देश्य एकता को बढ़ावा देना और संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालना था. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. इजराइल के जवाबी हमले में 4,100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और गाजा में मानवीय संकट बढ़ गया है. मीटिंग आज स्थानीय समयानुसार 10 बजे के लिए शेड्यूल है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement