Home » एनटीपीसी कंपनी के 135 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Breaking देश महाराष्ट्र राज्यों से

एनटीपीसी कंपनी के 135 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के सोलापुर में स्थित एनटीपीसी कंपनी में 18 से 22 अगस्त के बीच, यहां काम करने वाले कर्मचारियों के करोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया था। अब कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है। कंपनी के कर्मचारियों की जब कोरोना रिपोर्ट आई तो उसमें 135 लोग पॉजिटिव पाए गए। सोलापुर एनटीपीसी कंपनी में 5 दिनों तक कोविड टेस्ट के लिए होने वाले कैंप में करीब 585 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था, जिसमें 135 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें 44 पॉजिटिव कर्मचारी एनटीपीसी कंपनी के अंदर बनी कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और 91 पॉजिटिव कर्मचारी बाहर रहते हैं, जो कंपनी में काम करने के लिए आते हैं। एनटीपीसी कंपनी के अंदर इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों को देखते हुए कंपनी के अंदर हाई रिस्क और लो रिस्क को देखते हुए कोरोना टेस्ट की जांच और भी तेज करने का फैसला लिया गया है। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement