Home » कोरोना काल में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग वाली बर्थ डे पार्टी मनाना पड़ा महंगा…रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव
Breaking खेल विदेश

कोरोना काल में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग वाली बर्थ डे पार्टी मनाना पड़ा महंगा…रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव

कोरोना काल में बर्थ डे पार्टी आयोजित की गई, वो भी बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। इसका नतीजा यह हुआ कि दुनिया के सबसे तेज धावक और 8 ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले जमैका के यूसेन बोल्ट कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। यूसेन बोल्ट ने बीते शनिवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। बता दें यूसेन बोल्ट ने 21 अगस्त को अपना 34 वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के पार्टी की थी।

यूसेन बोल्ट को कोरोना वायरस होने की पुष्टि जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देर रात सोमवार को की थी। खुद यूसेन बोल्ट ने कोरोना टेस्ट होने के बाद खुद को अलग-थलग कर दिया था। उन्होंने सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि एतहतियातन उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की। बता दें यूसेन बोल्ट हाल ही में एक बच्ची के पिता भी बने हैं और उनका कोरोना पॉजिटिव पाया जाना उनके परिवार के लिए और ज्यादा चिंता का विषय है। बता दें जमैका में यूसेन बोल्ट की बर्थडे पार्टी में क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल हुए थे। लेकिन राहत की बात ये है कि क्रिस गेल कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। गेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनका दो बार कोरोना टेस्ट हुआ और वो दोनों ही बार नेगेटिव पाए गए। बता दें क्रिस गेल को आईपीएल 2020 में हिस्सा लेना है और वो किंग्स इलेवन पंजाब के अहम खिलाड़ी हैं। अगर गेल कोरोना पॉजिटिव पाए जाते तो ये किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बड़ा झटका होता। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement