Home » शिवोम विद्यापीठ ने रचा योग में इतिहास
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिवोम विद्यापीठ ने रचा योग में इतिहास


शिवोम विद्यापीठ जो 25 वर्षो से संस्था को बनाए रखे है ,जहा अनुशासन ,संस्कार, और शिक्षा जिसका महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है वह आज देश के नाम एक रिकॉर्ड बनाकर किए महादेव घाट में स्थित शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर , छत्तीसगढ़ में गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड इवेंट के तहत यहां के विद्यार्थी ने किया 2 मिनट तक सेतुबद्दासन । स्कूल ग्राउंड जिसमे स्कूल के चारो हाउस के बच्चे मिलकर मिलकर किया एसवीपी का फॉन्ट प्रदर्शन किया,योग का थीम बनाकर किया बच्चो द्वारा प्रदर्शन किया ,लगभग 200 विद्यार्थी ने भाग लेकर सेतुबद्दासन में स्थिर रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,। शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल के योग शिक्षक टिकेशवर पटेल जो की योग के ब्रांड एंबेसडर है छत्तीसगढ़ में उनके माध्यम से बच्चो द्वारा संचालित किया गया, रोज के योग अभ्यास में बच्चो को योग सीखा रहे है ,और सभी बच्चे यहां के योग में पारंगत हो रहे है । स्कूल के प्रिंसिपल प्रीतू सिंह मैम ,और स्कूल के सारे टीचर का सहयोग रहा ।शिवोम विद्यापीठ स्कूल का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस स्कूल ने हमेशा से हर कार्यक्रम में आगे रहा है । इस स्कूल का थीम यही है शिक्षा, संस्कार, अनुशासन ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement