श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें आज आठवें दिवस माता जी को 56 भोग लगाकर 108 पूजा थाल से महाआरती की गई. समित्ति के सदस्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि आज क्वांर नवरात्र की अष्टमी को माता जी को दोपहर 12 बजे 56 प्रकार के भोग का प्रसाद जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, नमकीन, फल, पंचमेवा, पूड़ी, हलवा, मालपुआ, खीर, का भोग विशेष था, क्वांर नवरात्र पर्व अष्टमी के अवसर पर सँध्या 7 बजे माता जी की 108 दीपो एवं 108 पूजा थाल से माता जी की महाआरती, एवं विशेष श्रृंगार किया गया, उसके पश्चात छोटी छोटी 9 कन्या माताओं चुनरी उठाकर उनके हाथों से केक कटवाया गया, रात्रि 8 बजे हवन पूजन पूर्णहुति प्रारंभ की गई जोकि देर रात्रि तक चलती रही.. क्वांर नवरात्र पर पर दिनाँक 15 अक्टूबर 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का अभिषेक एवं 12 बजे कन्यापूजन एवं कन्याभोज कराया जा रहा है, जिसमें आज प्रातः 9 बजे प्रतिदिन की तरह माता जी का अभिषेक किया गया, जिसमें आचार्य डॉ विक्रांत दुबे एवं आचार्य डॉ आकाश दुबे के सानिध्य में अभिषेक किया गया, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय जी के सानिध्य में मन्दिर में सभी पूजन कार्य हो रहे है.. दिनाँक 22 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे इंद्राणी कुलेश्वर साहू पार्षद द्वारा माता जी का अभिषेक किया गया ततपश्चात 12 बजे कन्याभोज कराया गया जिसमें लगभग 51 कन्या माताओं को प्रतिदिम की तरह कन्या भोज कराकर सुश्री पायल जैन नवकार परिसर द्वारा सभी कन्या माताओं को भेट स्वरूप 8 प्रकार के फल, प्लास्टिक डब्बा का वितरण किया गया.. शाम 7 बजे माता जी की 108 दीपो से महाआरती करके 56 भोग प्रसाद वितरण किया गया, इस वर्ष 56 भोग सभी धर्मप्रेमी एवं गंजपारा वासियों द्वारा अपने घरों से बनाकर लाया गया.. सत्तीचौरा में इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व पर मन्दिर की विशेष साज सज्जा की गई है एवं दुर्गा पंडाल में 18 भुजा की माता जी की मूर्ति जिसका प्रतिदिन श्रृंगार किया जाता है, साथ ही साथ इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व में सत्तीचौरा में 2 चलित झांकी रखी गयी है, जिसमें श्री राम भक्ति एवं श्री शिव अभिषेक है, चलित झांकी देखने प्रतिदिन हजारों भक्त आ रहे है, इस वर्ष माता जी की मूर्ति मूर्तिकार मेघू चक्रधारी, थनोद एवं प्रतिदिन माता जी का श्रृंगार हेमन्त मानिकपुरी द्वारा किया गया है, चलित झांकी के निर्माता मनीष सेन सोनल सेन है, लाइट सजावट जय दुर्गा लाइट डेकोरेशन, दुर्ग
टेंट सजावट- चक्रधारी टेंट हाउस, दुर्ग, फूल सजावट
आकाश फूल सज्जा, भिलाई साउंड म्यूजिक संजय लाइट डेकोरेशन
अशोक राठी, महेश टावरी, राजेश शर्मा, मनोज भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, राहुल शर्मा, बसन्त शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, कुलेश्वर साहू, मनोज गुप्ता, विजय गुप्ता, ललित शर्मा, राजू पुरोहित, मनोज गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, ईशान शर्मा, अर्जित शुक्ला, मनीष सेन, आशीष मेश्राम, प्रशांत कश्यप, सुजल शर्मा, महेश गुप्ता, सोनल सेन रिषी गुप्ता, चिंटू शर्मा, नमन खण्डेलवाल, कृतज्ञ शर्मा, अंशुल पांडेय,
महिलाओं में शकुन दुबे, अनिता अग्रवाल, प्रभा शर्मा, प्रभा दुबे, सरिता शर्मा, नीलू पंडा, सरोज जोशी, प्रतिभा गुप्ता, किरण शर्मा, चंचल शर्मा, कविता शर्मा, मनोरमा शर्मा, सुमन शर्मा, शिल्पी शर्मा, स्वीटी गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता,