Home » BREAKING NEWS दो सड़क हादसे…10 लोगों की मौत…ट्रक से टकराई एंबुलेंस…अनियंत्रित होकर पलट गई यात्री बस…
Breaking देश महाराष्ट्र राज्यों से

BREAKING NEWS दो सड़क हादसे…10 लोगों की मौत…ट्रक से टकराई एंबुलेंस…अनियंत्रित होकर पलट गई यात्री बस…

महाराष्ट्र के बीड नगर हाइवे पर दो हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पहली घटना में एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हुई, वहीं दूसरे हादसे में मुंबई जा रही बस पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, पहला हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे आष्टी धामनगांव से अहमदनगर के रास्ते में हुआ. यहां बीडऩगर स्टेट हाइवे पर दौलावडगांव के पास सुबह 6 बजे मुंबई जा रही बस पलट गई. इससे छह यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर जामखेड और आष्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
वहीं दूसरा हादसा आष्टी तालुका की अंभोरा सीमा में दौलावडगांव शिवरात में हुआ. यहां दत्त मंदिर के पास रात करीब 11:30 बजे एक ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एंबुलेंस ड्राइवर 35 वर्षीय भरत सीताराम लोखंडे, मनोज पंगु तिरपुडे, पप्पू पंगु तिरखंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 35 वर्षीय डॉ. राजेश बाबासाहेब जिन्जुर्के ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं ज्ञानदेव सूर्यभान घुमरे गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मैक केयर हॉस्पिटल अहमदनगर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

Advertisement