Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसा… तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर…3 युवकों की मौत…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसा… तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर…3 युवकों की मौत…

demo pic

बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना डौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस बैरियर से 200 मीटर दूर हुई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम जुरहाटोला (कुआंगोंदी) के रहने वाले 3 युवक छत्रपाल कोर्राम (23), जितेश दर्रो (26) और चुनेश्वर खुरसयाम (28) तीनों किसी काम से गुरुवार को डौंडी गए हुए थे। वे तीनों एक ही बाइक से रात में अपने घर लौट रहे थे। तभी डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

Advertisement

Advertisement