Home » छत्तीसगढ़ : ठंड की दस्तक के साथ ही बढऩे लगे अंडे के भाव…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

छत्तीसगढ़ : ठंड की दस्तक के साथ ही बढऩे लगे अंडे के भाव…

रायपुर। ठंड की दस्तक के साथ ही अंडों ने भाव खाना प्रारंभ कर दिया है। इसकी कीमत थोक में 5.50 से 5.75 रुपए और चिल्हर में 6.50 रुपए हो गई है। इस साल तो गर्मी में भी अंडों की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ा था। अब तो ठंड का समय है, इस समय कीमत हमेशा ज्यादा हो जाती है। ठंड में खपत भी डबल हो जाती है। पिछले साल अपने राज्य में ही रोज 60 लाख अंडों की खपत हो रही थी।

Advertisement

Advertisement