Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ में AAP ने जारी की पांचवी लिस्ट…पाटन से अमित हिरमानी…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ में AAP ने जारी की पांचवी लिस्ट…पाटन से अमित हिरमानी…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पांचवी लिस्ट जारी की है. इसमें 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पांचवी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने रामानुजगंज से नीलम ठाकुर, मरवाही से भावेश वरकड़े, बेलतरा से राकेश यादव, शक्ति से अनुभव तिवारी, पामगढ़ से संयमलाल बंजारे, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी, रायपुर दक्षिण से विजय झा, संजारी बालोद से चौवेन्द्र साहू, पाटन से अमित हिरमानी, साजा से वीर वर्मा और बेमेतरा से प्रमोद साहू को टिकट दिया है.
पाटन सीट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी वो इसी सीट से जीते थे. यानी अब भूपेश बघेल का मुकाबला अमित हिरमानी और बीजेपी के विजय बघेल से होगा. विजय बघेल बीजेपी के सांसद हैं और भूपेश बघेल के भतीजे हैं.
इससे पहले, पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 12, तीसरी सूची में 11 और चौथी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आम आदमी पार्टी कर चुकी हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आप ने कुल 57 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले फेच के लिए 7 नवंबर को मतदाता वोट करेंगे, वहीं दूसरे फेज में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और छत्तीसगढ़ की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी.

Advertisement

Advertisement