बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक कार से शराब लूटने की लोगों में होड़ लग गई. पुलिस ने कार में रखी शराब की बची बोतलों को जब्त कर लिया है. हालांकि, ना तो अब तक कार चालक पकड़ा गया है और ना ही शराब लूटने वाला. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ये मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र का है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मंगलवार 31 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है. बिहार के गया जिले के डोभी के पास शराब से लदी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने जमकर शराब की लूटपाट की. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कार से शराब लूटकर भाग रहे हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि बिहार में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है.
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिहार का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शराब लूटने के लिए इतने सारे लोग.’ (abplive.com)