Home » शिवोम् विद्यापीठ के बच्चों ने जीते स्वर्ण, रजत पदक
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिवोम् विद्यापीठ के बच्चों ने जीते स्वर्ण, रजत पदक

स्टार्स ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2023 के लिए जिला रायपुर की 120 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। जिसमे शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 8 बच्चों ने 1 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक हासिल किया।स्टार्स ताइक्वांडो छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संतोष निर्मलकर ने बताया की रायपुर के खिलाड़ियों के साथ शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 8 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी ( राजेश कुमार स्टार्स ताइक्वांडो संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ ) जिला रायपुर ग्रामीण सचिव , कोच सत्येन्द्र पटेल के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। 28 से 30 अक्टूबर तक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन मठपुरैना रायपुर में आयोजन हुआ, जिसमे राज्य भर के लगभग 250 खिलाड़ी सहित 25 ऑफिशिअल ने इस स्टार्स ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चैंपियनशिप में भाग लिया ! जिसमे डॉली सिंह स्वर्ण पदक , कुणाल साहू , भूमि अग्रवाल,हिमांशु सोनकर रजत पदक, अंश हरिनखेड़े, उदय चंद्रा, आरुष गंधर्व, निर्वेद कश्यप ने प्रतियोगिता में भाग लिया । इन सभी खिलाडियों को शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के चैयरमेन श्री अवधेश शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली एवं प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू,दीपक प्रसाद (अध्यक्ष – Akacg), रमेश बरेठ, रवि सचदेव,योग ब्रांड एंबेसडर टिकेश पटेल ने शुभकामना एवं बधाईयाँ दी।

Advertisement

Advertisement