महासमुंद। महासमुंद में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बौखला गए हैं और उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। जनाधार खत्म होने से डॉ चोपड़ा जनता को बरगलाने में लगे हैं। उक्त आरोप नगर पालिका के पार्षद बबलू हरपाल, राजेंद्र चंद्राकर, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम सहित सूरज नायक, जावेद जाफरी आदि ने लगाते हुए कहा कि महासमुंद में मेडिकल कॉलेज के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का प्रयास व विशेष सक्रियता रही है। शुरू से लेकर अभी तक संसदीय सचिव श्री चंद्राकर मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर सक्रिय हैं। कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अहम भूमिका रही। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्कालीन कलेक्टर सुनील जैन के साथ मिलकर खरोरा स्थित जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए उपलब्ध कराया है। यह बात जनता बखूबी जान रही है। इसलिए जिला हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्षदों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का सम्मान करने का फैसला लिया और सम्मानित भी किया। विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आगे भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा बौखला गए हैं और जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उनकी इस हरकत से पूरा जिला वाकिफ है। मेडिकल कॉलेज को लेकर अब राजनीति कर रहे हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर सके। सिवाय शराब पकडऩे के अलावा। शराब पकडऩे में भी उनके वीरप्पन वंशज की हरकत सभी जानते हैं कि कैसे अपने लोगों से शराब बिकवाने दूसरों पर कार्रवाई करते थे।
Related Posts
Add A Comment