व्यापार में घाटा और शराब के नशे ने एक हंसते-खेलते परिवार का तबाह कर डाला। बताया जाता है कि एक शख्स ने शराब के नशे में विवाद के चलते पहले तो पत्नी को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली। बता दें कि यह मामला लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के पान दरीबा का है जहां के ब्लंट स्क्वायर में रहने वाले 50 साल के अनुरूप सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी मधु सिंह को गोली मार दी और फिर खुद भी गोली मार कर जान दे दी। मामला बीती रात से शुरू हुआ जब शराब के नशे में धुत अनुरूप की लत का पत्नी ने विरोध किया। पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो अक्सर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी देने वाले अनुरूप सिंह ने पिस्टल निकाल ली। पति पत्नी में छीना झपटी हुई और फिर गुस्से में आकर अनुरूप सिंह ने पत्नी को गोली मार खुद को भी गोली मार ली। अनुरूप सिंह की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। परिवार वालों की मानें तो कभी ट्रांसपोर्ट के अच्छे व्यवसाई रहे अनुरूप सिंह बीते कई महीनों से व्यापार में घाटा और अपने दोस्त को दिए 70 लाख रुपये की रकम डूबने के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। अनूप सिंह ने अपने दोस्त पर एफआईआर भी कराई लेकिन रकम नहीं मिलने से आर्थिक तंगी बढ़ती चली गई, जिसके चलते शराब की लत पड़ी और इस घटना को अंजाम दे दिया (एजेंसी)
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment