Home » छत्तीसगढ़ में बना ऐसा मतदान केंद्र…जो है सिर्फ थर्ड जेंडरों के लिए…पर खूबसूरती ऐसी कि तस्वीरें लेने पहुंच रहे लोग…आप भी देखें ये फोटो…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ में बना ऐसा मतदान केंद्र…जो है सिर्फ थर्ड जेंडरों के लिए…पर खूबसूरती ऐसी कि तस्वीरें लेने पहुंच रहे लोग…आप भी देखें ये फोटो…

छत्तीसगढ़ में आज 7 नवंबर को पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रशासन ने मतदाताओं को आकर्षित करने कई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं। इसी कड़ी में आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में रेनबो मतदान केंद्र चर्चा का विषय बना हुआ है, यहां थर्ड जेंडरों ने मतदान किया। जब थर्ड जेंडर मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
कांकेर में मतदान के प्रति सुबह से ही काफी रूझान दिख रहा है। अपनी क्रिएटिविटी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अनूठी पहल इस बार के चुनाव में भी दिख रही है। पखांजूर के रेनबो मतदान केंद्र में तैनात 4 सुरक्षाकर्मी भी तीसरे लिंग के हैं। पखांजूर में बना रेनबो पोलिंग बूथ तो इतना खुबसूरत बना है कि कई लोग यहां के पोलिंग बूथ की सिर्फ तस्वीर लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
रेनबो मॉडल मतदान केंद्र कांकेर जिले के पखांजूर-3 क्षेत्र में स्थापित किया गया है, जहां जिले में सबसे अधिक तृतीय लिंग मतदाता हैं। यह मॉडल मतदान केंद्र न केवल अधिकतम मतदाताओं को आकर्षित करने बल्कि तीसरे लिंग के संबंध में सामाजिक आशंकाओं और कलंक को दूर करने के लिए स्थापित किया गया है।

Advertisement

Advertisement