Home » पुलिस कर्मियों के लिए 10 से 14 नवम्बर तक होगी डाक मतदान की व्यवस्था
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

पुलिस कर्मियों के लिए 10 से 14 नवम्बर तक होगी डाक मतदान की व्यवस्था

Spread the love

बिलासपुर। कानून व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों के लिए जिला कार्यालय परिसर में डाक व इडीसी के जरिए मतदान की व्यवस्था की गई है। मंथन सभागार के ऊपर बड़े हॉल में 10 से 14 नवम्बर तक कार्यालयीन समय में मतदान किया जा सकता है। पात्र मतदाता अपना कोई पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। फार्म 12 प्रस्तुत करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों को डाक मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement