Home » स्वीप अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता , मानव श्रृंखला सहित विभिन्न आयोजन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

स्वीप अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता , मानव श्रृंखला सहित विभिन्न आयोजन

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 31 अक्टूबर से अनवरत चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी छात्राध्यापको ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्मृति दुबे, सीमा शर्मा, रमा दीवान एमएड छात्राओं द्वारा समेकित रंगोली जिसमें थर्ड जेंडर हैप्पी वोटिंग और चुने तिहार का उल्लेख था बनाया गया। साथ ही हैप्पी वोट 100 प्रतिशत सांकेतिक मानव श्रृंखला बनाकर एवम् विभिन्न पोस्टर संदेशों एवं स्ट्रीट पेंटिंग के माध्यम से वोट देने हेतु हेमधर साहू बीएड छात्र एवम साथियों द्वारा जागरूक किया गया। संरक्षक मार्गदर्शक प्राचार्य, डीईओ रायपुर, कार्यक्रम प्रभारी डॉ लता मिश्रा सहयोगी डॉ बोदले, योगेश्वरी महादिक, मंजुषा तिवारी,स्वीटी, रुकमणी, सांत्वना शुक्ला, कल्पना देशमुख, श्वेता, भावना बैरागी, शेष शुभ, छात्राध्यापक एंबेसडर स्मृति दुबे एवम् सभी छात्र अध्यापकों ने अपनी सहभागिता दी। आज की प्रतियोगिता में जज की भूमिका में एमएड प्रभारी डॉ. अर्चना वर्मा,डॉ. शेफाली मिश्रा, योगेश्वरी महाडिक, शांतनु विश्वास, आलोक शुक्ला रहे। दीपावली अवसर पर उत्साहपूर्वक दीपदान भी किया गया।

Advertisement

Advertisement