Home » तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को कुचला, मौत
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को कुचला, मौत

जांजगीर ।  अकलतरा-जांजगीर के रास्ते एनएच 49 पर स्कॉर्पियों चालक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। स्कॉर्पियों की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति रोड किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित को होकर रोड किनारे खेत में जा फसा। जानकारी अनुसार अकलतरा की ओर से जांजगीर जा रही स्कॉर्पियो सीजी 11 बीजी 8083 के चालक ने हाइवे में तिलई के पास सामने से बाइक में आ रहे अमोदा निवासी राकेश सूर्यवंशी की बाइक को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से राकेश सूर्यवंशी उछलकर रोड पर जा गिरा और शरीर पर गंभीर चोट आई थी।

Advertisement

Advertisement