दंतेवाड़ा। ट्रेन की चपेट में आकर दो बच्चे घायल हो गये। घटना दंतेवाड़ा के भांसी की है, जहां भांसी मासा पारा में दो बच्चे रेल की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गये। हादसा 13 नवम्बर दिन सोमवार का है। जानकारी के मुताबिक बच्चे खेलते खेलते रेल की पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गये। दोनो बच्चो को ग्रामीणों ने अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया है। दोनों बच्चों की स्थिति फिलहाल गंभीर है।
[metaslider id="184930"












