सलमान खान की फिल्म टाइगर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. शाहरुख खान ने इस फिल्म में कैमियो किया है, जो ऑडियंस को बहुत पसंद आया. वैसे इससे पहले भी दोनों सितारे कई बार साथ काम कर चुके हैं, लेकिन एक बार सलमान खान की सिर्फ एक ना ने शाहरुख खान को सुपरहिट फिल्म दिला दी थी. उस मूवी का नाम है चक दे इंडिया.फिल्म के लिए सलमान खान थे पहली पसंदशिमित अमीन के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म चक दे इंडिया के लिए मेकर्स की पहली चॉइस सलमान खान थे. अगर बात बन जाती, तो फिल्म में शाहरुख खान नहीं बल्कि सलमान खान कबीर खान का किरदार निभाते. ये खुलासा सालों बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म सुलतान के एक प्रमोशनल इवेंट में किया था. इसके साथ उन्होंने चक दे इंडिया को ना करने की वजह भी बताई थी. सलमान खान ने क्यों ठुकराई फिल्म?इवेंट में सलमान खान ने कहा था कि जब मुझे चक दे इंडिया ऑफर हुई तो मेरी इमेज बिल्कुल अलग थी. मैं पार्टनर जैसी फिल्में कर रहा था. उस वक्त चक दे इंडिया को लेकर मेरे जेहन में ये बात आई कि क्या मेरे फैंस मुझसे ये उम्मीद करेंगे कि मैं विग लगाऊं और भारत के लिए मैच जीतूं. ये मेरा जॉनर बिल्कुल भी नहीं था. ये एक सीरियस फिल्म थी और उस वक्त मैं कमर्शियल फिल्में कर रहा था जो कि मैं आज भी कर रहा हूं. मैं इस जोन से कभी बाहर नहीं निकलूंगा.सुपरहिट हुई थी चक दे इंडियाबता दें कि शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान का रोल निभाया था, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से जमकर वाहवाही मिली थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शाहरुख खान की चक दे इंडिया ने भारत में 66.54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में इस फिल्म ने 108.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
जब सलमान खान की ना से चमकी शाहरूख खान की किस्मत, 16 साल पहले सुपरहिट हुई थी फिल्म
November 15, 2023
93 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
मुख्यमंत्री साय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 समापन समारोह हुए शामिल
December 21, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में “विश्व ध्यान दिवस”
December 21, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024