बलौदाबाजार । जिले में चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग जारी है। दूसरे चरण के चुनाव के ठीक चार दिन पहले पुलिस और एफएसटी टीम की टीम को खरतोरा नाका में बड़ी सफलता मिली है। एक स्कॉर्पियो से एक करोड़ बारह लाख रूपये कैश पकड़ाया है। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। इतनी बड़ी रकम को लेकर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों से पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगा गया, जिस पर आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर कैश जब्त कर कर लिया गया है। घटना के संबंध में एसएसपी दीपक झा ने बताया कि खरतोरा नाका जांच नाका में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान स्कार्पियो की जांच में एक करोड़ बारह लाख रुपये नगद मिले हैं। पूछे जाने पर उसमें बैठे लोग सीएमएस कंपनी का होना बताये और एटीएम में रूपये डालने जाने के लिए जा रहे थे बताया। इतनी बड़ी रकम और सुरक्षा व्यवस्था में कमी दिखाई दिया और आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर रकम की जब्ती की गई है और आगे पूछताछ की जा रही है।
[metaslider id="184930"
Previous Articleकेंद्र सरकार ने जनता को दी राहत, सिर्फ 60 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध कराई “भारत दाल”
Next Article कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












