जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है. घटना डोडा जिले के अस्सर क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां एक यात्री बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में मरने वालों का शुरुआती आंकड़ा 30 बताया जा रहा है, लेकिन हादसे की भयावहता को देखते हुए आंकड़ा और बढ़ भी सकता है. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खाई से नीचे गिरी बस नजर आ रही है. काफी ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां से एक सड़क गुजरी है, जिसके टर्न पर काफी गहरी खाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से मोड़ते वक्त बस अनियंत्रित हो गई होगी, जिसके बाद यह भीषण हादसा हो गया.
Previous Articleमतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण जारी
Next Article तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ युवा प्रबंधित
Related Posts
Add A Comment