यूपी के गोरखपुर में एक 28 वर्षीय डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह देवरिया से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अपने पूर्व डॉक्टर साथियों से मुलाकात करने और हृह्रष्ट क्लियर कराने आए थे. डॉक्टर के सीने में अचानक से दर्द उठा था. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचानक हार्ट अटैक से युवा डॉक्टर की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में मातम छा गया. मृतक डॉक्टर का नाम अभिषेक कुमार है. अभिषेक अपने साथियों से मुलाकात करने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. यहां बातचीत करते-करते उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ. फौरन उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया.