Home » सेहत : डैमेज हेयर में जान भर देता है ये कांटेदार पौधा
Breaking देश राज्यों से हेल्थ

सेहत : डैमेज हेयर में जान भर देता है ये कांटेदार पौधा

इन दिनों अनियमित जीवनशैली की वजह से हमारा शरीर कई बीमारियों की गिरफ्त में आ रहा है। जिसक प्रभाव हमारे बालों की सेहत पर भी पड़ रहा है। बालों के झ?ने से इन दिनों लगभग हर कोई परेशान है। जब सिर से बाल गायब होने लगते हैं तब लोगों का आत्मविश्वास भी डगमगाने लगता है। ऐसे में लोग अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए हजार नुस्खें आजमाते हैं। लेकिन फिर भी सिर से बाल गायब हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप इस पौधे को अपने जीवन में शामिल करें। यह कांटेदार पौधा आपके बालों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। यह पौधा कौन सा है और यह बालों को कैसे मजबूत बनाता है। चलिए हम आपको बताते हैं।औषधीय गुणों से भरपूर है एलोवेराऔषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। लेकिन यह पौधा आपके बालों के लिए भी बेहद असरदार है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं। एलोवेरा में पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट के साथ कोलेजन भी पाया जाता है जो आपकी स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने का काम करता है। ये पौधा हेयर को कैसे फायदा पंहुचता है चलिए आपको बताते हैं।कमजोर हेयर के लिए एलोवेरा है संजीवनी बूटीखुजली में दिलाए राहतअगर आपके स्कैल्प में बहुत ज्यादा खुजली हो रही है, वहां की त्वचा पपड़ीदार और लाल हो गई है तो आप एलोवेरा का जेल लगाएं। इसका जेल लगाते ही आपके स्कैल्प को शांति मिलेगी। यह सिर के जड़ों को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।डैंड्रफ करे दूरडैंड्रफ की वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान होते हैं ऐसे में उस वजह से सिर में खुजली होने लगती है। तो अगर आप भी डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके जेल से अपने बालों का मसाज करें। मसाज के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।बालों को बनाएं जड़ से मजबूतआप अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए एलोवेरा जेल का हेयर मिस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फैटी एसिड और अमीनो एसिड होते हैं और विटामिन ए, बी 12, सी और ई से भरपूर होते इसका मिस्ट आपके कमजोर बालों को पोषण देगा कर उन्हें जड़ से मजबूत बनाएगा।हेयर फॉल को रोकेअगर आपके बाला बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप अपने बालों में एलोवेरा का पैक लगाएं। 1 से 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 कप पानी मिलाएं। शैंपू करने के बाद इस घोल से धो लें, कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल टूटने बंद हो जायेंगे।

Advertisement

Cricket Score

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

Advertisement

error: Content is protected !!