रायपुर। क्रिकेट वर्ल्ड फाइनल का मुकाबला रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच है और इसके लिए आम दर्शकों के साथ ही बड़े-बड़े होटल्स और मल्टीप्लेक्स भी तैयार हैं। रविवार को मल्टीप्लेक्सों में फाइनल मुकाबला भी दिखाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बड़े होटलों में उपभोक्ताओं के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और खाने के बिल पर 20 से 25 फीसद तक छूट दी जा रही है।
होटल संचालकों का कहना है कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारत के हर मुकाबले पर होटलों में तैयारी और आफर जबरदस्त रहे। रविवार को तो फाइनल मुकाबला है। ऐसे में आफर तो और जबरदस्त रहेंगे। होटल कोर्टयार्ड मैरियट, सेलिब्रेशन सहित शहर के अन्य छोटे-बड़े सभी होटलों में यह व्यवस्था है। होटल कोर्टयार्ड मैरियट में तो विशेष रूप से व्यंजनों के नाम भी खिलाड़ियों और रन, विकेट, शतक के आधार पर रखे गए हैं।