Home » BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या… युवक ने दोस्तों को दी जानकारी…फिर भी हो गई थी देर…
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या… युवक ने दोस्तों को दी जानकारी…फिर भी हो गई थी देर…

जांजगीर। प्रेमी जोड़े ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। जहर पीने के बाद युवक ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। जब तक उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंचते, तब तक दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी। युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार बर्रा निवासी गनपत यादव हेल्पर था। भदरीपाली की युवती प्रीति यादव से उसका प्रेम संबंध था। युवक 16 नवंबर को अपने घर से काम में जाने के लिए निकला। सरायपाली के पास उसने युवती के साथ मिलकर जहर सेवन कर लिया। जहर सेवन करने के बाद उसने घटना की जानकारी गांव में अपने दोस्तों को दी। उसके दोस्तों ने गनपत यादव के घरवालों को घटना से अवगत कराया।
सूचना मिलने पर उसके घरवाले और दोस्त मौके पर पहुंचे तो दोनों बेहोश मिले। दोनों को इलाज के लिए सक्ती सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवती प्रीति की मौत हो गई। युवक गनपत की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान गनपत की भी मौत हो गई।

Advertisement

Cricket Score

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

Advertisement

error: Content is protected !!