राजस्थान के धौलपुर में एक प्रेमिका अपने प्रेमी को पाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी. बताया जा रहा है कि प्रेमिका शादीशुदा है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती है और प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
राजस्थान के धौलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा प्रेमिका अपने प्रेमी को पाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे नीचे उतारा. प्रेमिका करीब साढ़े तीन घंटे तक टावर पर चढ़ी रही.
बताया जा रहा है कि प्रेमिका शादीशुदा है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती है और प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इस बात पर उसका अपने परिजनों से झगड़ा भी हुआ. मोबाइल टावर पर चढ़कर युवती ने आत्महत्या की धमकी भी दी. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई और प्रेम प्रसंग का यह मामला लोगों के लिए तमाशा बन गया.