उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 4 बच्चों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना बारासागर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव की है, जहां कल शाम एक घर के बाहर रखे फर्राटा पंखे में बिजली का करंट दौड़ गया. एक के बाद एक कर चार बच्चे-बच्चियां इसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की.
सभी मृतक बच्चे और बच्चियों की उम्र 9 साल से कम है और वे सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. लालमन खेड़ा गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार (पुत्र द्वारिका प्रसाद) के घर के बाहर एक फर्राटा पंखा लगा था. इसी दौरान पास में खेल रहे एक बच्चे ने उसे छू लिया. पंखे में करंट होने की वजह से वह इसकी चपेट में आ गया. उसके साथ खेल रहे तीन और बच्चे पंखे के पास पहुंच गए और करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment