Home » ईडी ने एजीएल और यंग इंडियन की 750 से ज्यादा करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त
Breaking देश राज्यों से

ईडी ने एजीएल और यंग इंडियन की 750 से ज्यादा करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजीएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है.

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!