Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच… युवाओं में दिखा भारी उत्साह… टिकट लेने उमड़ी भीड़…
Breaking एक्सक्लूसीव खेल छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच… युवाओं में दिखा भारी उत्साह… टिकट लेने उमड़ी भीड़…

छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को होने जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन टिकट के बाद आज से यानी 28 अक्टूबर से इंडोर स्टेडियम में हार्डकॉपी लेने भीड़ उमड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक सुबह से ही लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए छात्रों को 1000 रुपए में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए पात्र छात्रों को वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करनी होगी। जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी।
टिकट की कीमत
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट का रेट कार्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार, प्लेटिनम 15 हजार, गोल्ड साढ़े 12 हजार, सिल्वर 10 हजार और स्टैंड केटेगिरी की कीमत एक हजार रुपए तय की गई है। स्टूडेंट्स के लिए 1000 में टिकट मिलेगा।

Advertisement

Advertisement