Home » 1950 से अब तक (2023) कैसे जमीन से आसमान तक पहुंचा सोना…यहां देखें…
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से व्यापार

1950 से अब तक (2023) कैसे जमीन से आसमान तक पहुंचा सोना…यहां देखें…

ये बात तो हर कहीं सुनाई देती है कि, भाई महंगाई कितनी बढ़ गई, सब कुछ महंगा हो रहा है. सोने की कीमत तो आसमान छू रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई सोने की कीमत सच में आपके होश उड़ा देगी. 1950 से 2023 तक सोने की कीमतों में जो बदलाव आया है, वह सच में चौंकाने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस पोस्ट को देख लोगों का यही कहना है कि, अगर 1950 में हम होते, तो आज मालामाल हो जाते.


इंस्टाग्राम पर pehla.pyar नाम के अकाउंट से शेयर हुए पोस्ट में सोने की कीमतों में बीते 73 सालों में आए बदलाव को दिखाया गया है. इस पोस्ट के मुताबिक, साल 1950 में सोने की कीमत 99 रुपए थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 60,300 रुपए हो गई. सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जाता है, लेकिन इस तरह साल दर बढ़ते रेट चार्ट को देख लोग सच में दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं.


लोग हो रहे मायूस (Gold price)
इस पोस्ट को महज दो दिनों लगभग 55 हजार लाइक्स आ चुके हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘2019 और 2020 के बीच अंतर देखें.’ बता दें कि पोस्ट के मुताबिक, ‘2019 में सोने की कीमत 35 हजार प्रति 10 ग्राम थी और 2020 में 48 हजार से अधिक हो गयी.’ (credit : ndtv.in)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement