Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : हाईवा की टक्कर से पुलिस अधिकारी के माता-पिता और नानी की मौत…कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : हाईवा की टक्कर से पुलिस अधिकारी के माता-पिता और नानी की मौत…कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त…

भिलाई। भिलाई से अहिवारा रोड पर खेदामारा व जामुल के बीच बड़ा हादसा हो गया। यहां दस चक्का हाइवा ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोग मृतक लेह लद्दाख के आइपीएस अफसर पीडी नित्?या के माता-पिता और नानी हैं। तीनों मृतकों में नेहरू नगर निवासी पी वेंकट (70) व पी शांति (60) और एक और महिला मृतक नानी हैं। तीनों मृतकों के शव को सुपेला के लाल बहादुर अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है।
दरअसल, यह घटना मंगलवार की रात की है। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 07 एएस 4731 भिलाई की ओर आ रही थी। इस दौरान खेदामारा व जामुल के बीच ग्राम ढौर के पास दस चक्का हाइवा वाहन ने कार को ठोकर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो महिला एवं एक पुरूष को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी राहगीरों ने जामुल पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से बाहर निकाला। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि कार चंडी भाठा बेरला की ओर से आ रही थी। वहीं हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। कार सवार एक महिला की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement