Home » एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान- 52-55 सीटों के साथ प्रदेश में बना रहे हैं सरकार
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान- 52-55 सीटों के साथ प्रदेश में बना रहे हैं सरकार

Spread the love

रायपुर। एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें तेजी से बढ़ी हैं और कांग्रेस की सीटें तेजी से कम हुई है।
किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश के हर वर्ग ने भाजपा के समर्थन में जिस उत्साह और कांग्रेस के प्रति जिस आक्रोश के साथ मतदान किया है वह भाजपा को छत्तीसगढ़ में को 48 सीटों पर नहीं रुकने देगी और हम 52-55 सीटों के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस के अत्याचार से मुक्ति के लिए महिलाओं और युवाओं ने जिस तरह संकल्पबद्ध होकर “मोदी जी की गारंटी” पर विश्वास जताया है उसका परिणाम 3 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आने वाला है। अब छत्तीसगढ़ के रुझान यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एक बार फिर प्रदेश में विकास का स्वर्णिम युग लौटने वाला है।

Advertisement

Advertisement