रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उत्तमप्रकाश सिंह ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कटियार एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री सिंह ने कहा कि श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए सोपान तय करेगा। साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे छत्तीसगढिय़ों के हितैषी है। श्री कटियार एवं श्री सिंह ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे।
[metaslider id="184930"













