रायपुर। राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद यह बात निकलकर आ रही है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं। आज राजीव भवन की बैठक के यह बाद यह बात सामने आ रही है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणदास महंत हो सकते हैं। हालाकि इसकी औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई। कांग्रेस हाईकमान जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का फैसला करेगा। आज हुई विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। पर्यवेक्षक अजय माकन, प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर हुई इस बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसके तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे। बैठक के बाद अजय माकन ने जानकारी दी कि आज विधायक दल की बैठक हुई। विधायकों से भी 121 चर्चा की गई है। बहुत जल्द कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम घोषित हो जाएगा। बताया जाता है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सक्ती से विधायक चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। साथ ही खरसिया से विधायक उमेश पटेल का भी नाम सामने आ रहा है।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment