Home » मुस्लिम विधायक ने संस्कृत में शपथ लेकर चौंकाया, बीजेपी ने टिकट काटा तो निर्दलीय जीतकर पहुंचे विधानसभा
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

मुस्लिम विधायक ने संस्कृत में शपथ लेकर चौंकाया, बीजेपी ने टिकट काटा तो निर्दलीय जीतकर पहुंचे विधानसभा

चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आहूत किया गया. प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान डीडवाना सीट से निर्दलीय जीतकर आए विधायक यूनुस ख़ान ने संस्कृत भाषा में शपथ लेकर चौंका दिया. एक अन्य विधायक जुबेर खान ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली. राजस्थान की राजनीति में यूनुस खान को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे करीबी विश्वासपात्रों में से एक माना जाता है. डीडवाना से टिकट नहीं मिलने के बाद खान ने बीजेपी छोडऩे का फैसला लिया था. खान ने डीडवाना से निर्दलीय ही चुनाव लड़ा और 70 हजार 952 वोट हासिल कर लिए. उन्होंने कांग्रेस के चेतन सिंह चौधरी को 2 हजार 392 वोटों से परास्त किया. जबकि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को 22 हजार 138 वोटों से करारी मात मिली. यही नहीं, डीडवाना विधानसभा सीट पर बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते वसुंधरा सरकार के पूर्व मंत्री यूनुस खान ने देशनोक में करणी माता के दरबार में भी माथा टेका था.

Advertisement

Advertisement